Sunday, February 16, 2025
More

    लखनऊ में बनेगी अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो अकादमी, नेपाल और भूटान के खिलाड़ियों में उत्साह

    • एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के निदेशक डॉ. आनंद किशोर पांडे ने जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में आयोजित ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो फेस्ट कम चैंपियनशिप के समापन समारोह में की घोषणा।

    लखनऊ। कोरियाई मार्शल आर्ट ताइक्वांडो के विकास और प्रचार-प्रसार के लिए लखनऊ में अगले साल एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो अकादमी स्थापित की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य इस खेल को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करना है।

    यह घोषणा एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के निदेशक डॉ. आनंद किशोर पांडे ने जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में आयोजित ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो फेस्ट कम चैंपियनशिप के समापन समारोह में की। उन्होंने बताया कि इस अकादमी का शुभारंभ फरवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा।

    अकादमी में अमेरिका के ग्रैंड मास्टर अभय सिंह राठौर मुख्य प्रशिक्षक होंगे। यह अकादमी गोमतीनगर, विनय खंड-2 स्थित मॉडर्न अकादमी में संचालित होगी और इसमें विशेषज्ञ कोचों की नियुक्ति की जाएगी। डॉ. पांडे ने बताया कि अकादमी में खेल के साथ ताइक्वांडो के परंपरागत मूल्यों पर भी जोर दिया जाएगा।

    इस पहल के तहत नेपाल और भूटान के खिलाड़ियों ने भी प्रशिक्षण में हिस्सा लेने की उत्सुकता जताई है, जिससे यह अकादमी अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान का केंद्र भी बनेगी।

    यह नई अकादमी लखनऊ को ताइक्वांडो प्रशिक्षण के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करेगी और इस खेल को एक नई पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular