Tuesday, December 10, 2024
More

    इयोन मोर्गन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, इंग्लैंड को जिताया था 2019 का विश्वकप

    Eoin Morgan Retirement : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ऑएन मोर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। सोमवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। मोर्गन ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को साल 2019 का विश्व जिताया था।

    36 वर्षीय मॉर्गन ने 16 साल के करियर के बाद जुलाई 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन उन्होंने दुनिया भर के शॉर्ट-फॉर्म टूर्नामेंट में खेलना जारी रखा रखा था। उन्होंने पिछले साल हंड्रेड एलिमिनेटर के लिए लंदन स्पिरिट की कप्तानी की थी और हाल ही में समाप्त हुए SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेला था।

    उन्होंने एक बयान में कहा, यह बड़े गर्व के साथ है कि मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं। काफी विचार-विमर्श के बाद, मेरा मानना है कि अब उस खेल से दूर होने का सही समय है जिसने मुझे दुनिया में इतना कुछ दिया है।” 2005 में मिडिलसेक्स में शामिल होने के लिए इंग्लैंड जाने से लेकर, अंत तक SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते हुए, मैंने हर पल को संजोया है।

    उन्होंने भावुक अंदाज में आगे कहा, जैसा कि हर खिलाड़ी के करियर में होता है, उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन मेरा परिवार और दोस्त इस पूरे समय में मेरे साथ रहे हैं। मैं अपनी पत्नी तारा, अपने परिवार और करीबी को विशेष रूप से धन्यवाद कहना चाहता हूं।

    जिन दोस्तों ने बिना शर्त मेरा साथ दिया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, “मुझे अपने सभी साथियों, कोचों, प्रशंसकों और पर्दे के पीछे के लोगों का भी शुक्रिया अदा करना चाहिए, जिन्होंने न केवल मुझे वह खिलाड़ी बनाया, जो मैं बना, बल्कि मुझे वह इंसान भी बनाया, जो मैं आज हूं। क्रिकेट के लिए धन्यवाद, मैं दुनिया की यात्रा करने में सक्षम हूं।

    मोर्गन ने इंग्लैंड की तरफ से 16 टेस्ट, 248 वनडे और 115 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 30.43 की औसत से 700 रन बनाए। वनडे में 39.29 की औसत और 91.16 की स्ट्राइक रेट से 7,701 रन है, जिनमें उनके 14 शतक और 47 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में मोर्गन ने 28.58 की औसत से 2,458 बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 14 अर्धशतक दर्ज हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular