Wednesday, December 11, 2024
More

    विद्या की देवी माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापना कर हुई प्राण प्रतिष्ठा

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ । बसंत पंचमी के पावन पर्व पर कस्बे में स्थित नव जीवन इण्टर कालेज में शनिवार को विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना का भव्य आयोजन कर पूजन पाठ किया गया जिसमें प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष कर्नल संजीव मिश्र, उपाध्यक्ष डा0 एल0 पी0 मिश्र, प्रबन्धक अनिल दीक्षित, उप प्रबन्धक नवेन्दु दीक्षित, प्रधानाचार्य रमेश चन्‍द्र  त्रिपाठी एवं शिक्षक व कर्मचारी तथा समाजसेवी अजय पाण्डेय सत्यम सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
    माता सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना हेतु पूजन पाठ तीन दिन पूर्व ही शुरू हो गया था जो आज प्रसाद वितरण व भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ। माता सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना पण्डित चन्द्रभान पाण्डेय के द्वारा विधि विधान से सम्पन्न करायी गयी। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के पूर्व प्रबन्धक सुधाकर दीक्षित, वरिष्ठ सदस्य विमल मिश्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular