Wednesday, December 11, 2024
More

    बिजली उत्सव के आयोजन पर हर घर होगा रोशन

    लखनऊ। आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आरईसी लिमिटेड द्वारा‌ मोहनलालगंज में बिजली उत्सव का आयोजन किया गया।
     ब्लू आर्किड रिसार्ट में शुक्रवार को आयोजित बिजली उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंध्याचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक(तकनीकी) ए. के. श्रीवास्तव व निदेशक(वाणिज्य) योगेश कुमार, मुख्य अभियंता (आरडीएस एस) बीके सिंह व अनिल तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
    मुख्य अतिथि ने कहा कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति से जीवनशैली में परिवर्तन आया है। वर्तमान समय में हर घर आंगन बिजली के रोशनी से रौशन हो रहा है। कोई ऐसा गांव नहीं है जहां बिजली नहीं पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि विगत कुछ सालों में बिजली के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है। घरों में उपयोग किये जाने वाले उपकरण जो विद्युत से संचालित होते हैं, इसके प्रयोग से लोगों को बहुत ही फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि हर घर बिजली पहुंचाने के संकल्प को विद्युत विभाग द्वारा बखूबी निभाया गया है।
    आरईसी के वरिष्ठ मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात कुमार सिंह ने बिजली उत्सव के दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित बिजली की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
    नुक्कड़ नाटक और लघु फिल्मों के माध्यम से बिजली सेवा को प्रदर्शित किया गया। बिजली कनेक्शन कैसे लेना है, बिल का भुगतान कैसे करना है? आदि तमाम बिदुओं पर चर्चा की गई।
    इस मौके महाप्रबंधक वित्त एम ए अली, महाप्रबंधक तकनीकी सरोज कुमार, प्रबंधक प्रशासन एस पी श्रीवास्तव, प्रबंधक तकनीकी प्रदीप कुमार, अधीक्षण अभियंता(आरडीएसएस) बी के सिंह, अधीक्षण अभियंता(लेसा) एम पी सिंह, अधिशासी अभियंता धनश्याम त्रिपाठी, सहायक अभियंता सतविंदर यादव, उपेन्द्र पटेल, अवर अभियंता आशुतोष कुमार, भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक तिवारी, समाजसेवी सुरेन्द्र दीक्षित, व्यापार मडंल अध्यक्ष अजय पांडे, प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी समेत अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular