Tuesday, December 10, 2024
More

    आदित्य कुमार की शानदार कप्तानी, जनरल जायंट की जीत से शुरुआत

    • आइडियल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग

    लखनऊ । मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार की कप्तानी में जनरल जायंट ने आइडियल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग में मेडिकल हीरोज को 3 विकेट से पराजित कर अपने अभियान की जीत से शुरुआत की । पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित लीग के रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में जनरल जायंट के कप्तान आदित्य कुमार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।

    मेडिकल हीरोज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 114 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज डालू राम बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज डा.चारू ने 28 रन बनाये। रामकेश गोस्वामी ने सर्वाधिक 36 रन व मुकेश कुमार ने 21 रन का योगदान दिया। जनरल जायंट्स के कप्तान आदित्य कुमार ने धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। उन्होंने 3 ओवर में एक मैडन के साथ नौ रन देकर एक विकेट हासिल किया। करन को 3 विकेट मिले ।

    जवाब में जनरल जायंट ने 18.1 ओवर में 7 विकेट पर 117 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में पी.उदित ने 35, करन ने नाबाद 20 रन और कप्तान आदित्य कुमार ने 7 रन का योगदान किया। मेडिकल हीरोज से मुकेश कुमार ने 3 विकेट हासिल किए।

    पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के खेल अधिकारी व प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंबर प्रताप सिंह ने बताया कि लीग में रविवार को खेले गए दूसरे मैच में मैकेनिकल मावरिक्स ने इलेक्ट्रिक पॉवर को 19 रन से हराया। मैकेनिकल मावरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाये। टीम की ओर से मो.अज़कर ने 73 रन की पारी खेली।

    इलेक्ट्रिक पावर से लखन मीना ने 3 विकेट हासिल किये। जवाब में इलेक्ट्रिकल पावर की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 154 रन ही बना सकी। टीम से जितेंद्र ने सर्वाधिक 38 रन बनाये। मैकेनिकल मावरिक्स से दीपचंद ने 3 जबकि बलराम व रोहित ने 2-2 विकेट लिए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular