Tuesday, December 10, 2024
More

    सेक्स उत्तेजना के नाम पर बेच रहे थे फर्जी दवायें

    सेक्स उत्तेजना के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर जनता को ठगने वाले सरगना सहित चार गिरफ्तार
    लखनऊ। एसटीएफ की टीम ने सेक्स वर्धक दवा बेचने का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर जनता को ठगने वाले गिरोह के सरगना सहित चार सदस्यों को लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
    प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि चार व्यक्ति जो कूटरचित व फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर लोगों को सेक्स उत्तेजना से सम्बन्धित दवाओं को बचने का काम करते हैं। जो पुरानी पारा पुलिस चौकी के सामने रोड पर वाहन के इन्तजार में खडे हैं।
    जिन्हे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी पहचान धर्म सिंह , ध्यान सिंह, , लाल सिंह उर्फ गुलाब समेत बीर सिंह निवासी जनपद मुरादाबाद के रूप में हुई।
    पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक सुसंगठित गिरोह है। हमने अमर जीवन आयुर्वेदिक एण्ड कम्पनी सहारनपुर का प्रमाण पत्र एक साइबर कैफे से 750 रूपए में ठगी करने के उद्देष्य से फर्जी तौर से बनवाया है। हम लोग यही प्रमाण पत्र दिखाकर उनके सेक्स सम्बन्धी कमजोरी के सम्बन्ध में वार्ता करते हैं तथा उनको अपनी बातों में फंसा कर उनके सेक्स उत्तेजना को बढाने हेतु उनको विभिन्न प्रकार प्रलोभन देकर आयुर्वेद की नकली दवा उपलब्ध कराते हैं।
    जिन व्यक्तियों को दवा दी जाती है उनसे मोटी रकम ली जाती है। उनको सेक्स सम्बन्धी जानकारी देने हेतु विभिन्न जनपदों में बुलाया जाता है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular