लखनऊ। संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर बने कमरे में युवक का शव मिला। परिजनो ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का आनन फानन अंतिम संस्कार कर दिया ।
यह भी पढ़े- इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स का चार दिवसीय कैंप संपन्न, खिलाड़ियों ने बहाया जमकर पसीना
मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के सहिलामऊ गांव के रहने वाले आशीष उर्फ भोला (25 वर्ष ) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर के कमरे में पड़ा मिला। मृतक काका का ढाबा में वेटर का काम करता था। वह शराब पीता था लेकिन वह स्वभाव से बेहद सीधा व मिलनसार था।
परिजनों के अनुसार बीती देर रात भोला शराब पीकर आया और वह अपने कमरे में जाकर लेट गया था। सुबह जब काफी देर तक वह नहीं उठा तो मां ने भोला को आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। तब मां ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया तो देखा कि भोला मृत अवस्था में पड़ा था। परिजन अनुमान लगा रहे कि नशे की हालत मे उसने सिगरेट पी होगी। जिससेे रजाई मे आग लग गई कमरे में धुआँ भर गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े-बॉक्सिंग: केडी सिंह बाबू स्टेडियम ने जीती सीनियर व जूनियर वर्ग की ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी
परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किये आनन फानन मे मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया ।सोशल मीडिया के जरिये जब पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर पंहुची तब तक मृतक का अंतिम संस्कार हो चुका था।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मृतक भोला के कमरे में लगा दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा जब खोला गया तो मृतक भोला औंधे मुंह जमीन पर पड़ा था व नाक से खून का रिसाव हो रहा था। कमरे में रजाई में लगी आग से धुआं कमरे में चारों तरफ फैला हुआ था।परिवार मे आए दिन कलह होती रहती थी।
यह भी पढ़े-तंत्र-मंत्र के चक्कर में की थी मासूम की हत्या,महिला गिरफ्तार
ग्रामीणों ने बताया कि परिवार में आए दिन झगड़ा होता रहता था अभी कुछ दिन पहले भाइयो ने भोला को इतना मारा था कि उसका ओंठ तक कट गया था।मृतक के पिता की 15-16 साल पूर्व हत्या हुई थी। भोला अपने परिवार मे भाईयों मे सबसे छोटा था। परिवार मे उसकी माता राम देवी, दो बड़े भाई दीपू व प्रदीप (शादीशुदा) दो बड़ी बहन ( शादीशुदा) व एक बहन निशा है। जिसकी जल्दी ही शादी होने वाली है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है पुलिस छानबीन में जुटी है।