फिल्म इंडस्ट्री में दिग्गज अभिनेत्री और बेहतरीन डांसर के रूप में पहचानी जाने वाली बेला बोस का निधन हो गया है। 20 फरवरी को अंतिम सांस ली। बेला बोस ने 1950 और 1980 के बीच हिंदी और दूसरी भारतीय फिल्मों में काम किया। उन्होंने लगभग 200 फिल्मों में काम किया है।
एक्ट्रेस बेला ”शिकार”, जीने की राह”, जय संतोषी मां” जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। वह मल्टी टैलेंटेड थीं। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से ज्यादा डांस के लिए जानी जाती थीं। उनके मणिपुरी नृत्य का हर कोई कायल था। बेला बोस का जन्म कोलकाता के एक बड़े परिवार में हुआ था। उनके पिता व्यापारी और माँ एक हाउस वाइफ थीं। लेकिन एक बैंक डूबने से उनका परिवार उजड़ गया। उसके बाद बेला मुंबई आ गईं। कुछ दिनों बाद उसके पिता की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। अपने पिता की मृत्यु के बाद बेला ने घर चलाने के लिए फिल्मों में काम करना शुरू किया।
आप को बताते चले कि बेला की शादी एक्टर और फिल्ममेकर आशीस कुमार से हुई थी। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेला एक कुशल चित्रकार और नेशनल लेवल की तैराक थीं। फिल्म ‘मैं नशे में हूं’ में बेला को उनकी हाइट की वजह से राज कपूर के साथ मेन डांसर की भूमिका मिल गई थी। हालांकि उनके हाथ से कई फिल्में ज्यादा हाइट होने की वजह से हाथ से निकल भी गई थी। बेला बोस का जन्म एक रईस परिवार में हुआ था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी फैमिली के सारे पैसे जिस बैंक में थे, वो बैंक डूब गया। इसकी वजह से परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। 36 साल की उम्र में उनके पिता भी एक रोड एक्सीडेंट में गुजर गए। परिवार पर अचानक से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार को आर्थिक सहयोग देने के लिए उन्होंने कम उम्र में फिल्मों में बतौर ग्रुप डांसर काम करना शुरू कर दिया था। बेला ने अपने करियर में कुछ चुनिंदा फिल्मों जैसे जिंदगी और मौत, रॉकी मेरा नाम, शिकार और हवा महल में काम किया है। उन्होंने 17 साल की उम्र में गुरु दत्त के साथ 1962 में रिलीज फिल्म ‘सौतेला भाई’ से डेब्यू किया था।