Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। शुक्रवार को मोहनलालगंज कस्बा में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। कोतवाली मोहनलालगंज में तैनाती के दौरान तीन साल तक कस्बा इंचार्ज रहे एस आई राजेन्द्र प्रसाद यादव के स्थानांतरण के बाद कस्बावासियों ने बैंड बाजा बुलाकर धूमधाम से विदाई दी। इस दौरान कस्बावासी भावुक हो उठे और गले मिलकर रोने लगे।
लोगों का प्यार देख दारोगा राजेन्द्र प्रसाद यादव की भी आंखों से आंसू छलक पड़े। कोतवाली में तीन साल से तैनात एस आई राजेन्द्र प्रसाद यादव का बीते गुरूवार को तबादला पूर्वी जोन कर दिया गया। जिसके बाद शुक्रवार को कोतवाली में स्थानांतरित एस आई के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे, एसएसआई तेज बहादुर सिंह समेत सभी एस आई व पुलिसकर्मियों ने फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर एस आई राजेन्द्र प्रसाद यादव को भावभीनी विदाई दी।
कार में सवार होकर कोतवाली के गेट से बाहर निकलते ही कस्बावासियों ने स्थानांतरित एस आई को रोककर गले लग गए और गले मिलकर लोग इतना भावुक हो गए कि रोने लगे, लोगों का प्यार देखकर एस आई राजेन्द्र प्रसाद यादव भी अपने आंसू न रोक पाए।इस दौरान कस्बा चौकी पर दारोगा को विदाई देने के लिये क्षेत्रीय लोगों का तांता लग गया।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार केजी मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे, इकबाल अहमद ढोलू समेत व्यापारियों ने एस आई को फूल-माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंटकर और कार को फूलों से सजाकर विदाई दी। एस आई राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि मोहनलालगंज में तैनाती के दौरान कस्बावासियों से मिले प्यार व उनके द्वारा दी गयी विदाई को वो कभी नहीं भूला पायेंगे।
लोगों की मदद में हमेशा आगे रहते थे कस्बा इंचार्ज
कस्बा वासियों के मुताबिक तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने लोगों की खूब मदद की, कस्बा इंचार्ज राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कभी भी कस्बावासियों को तकलीफ में नहीं रहने दिया। हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे खड़े रहते थे। कोरोना काल के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद की और कोरोना की चपेट में आये सैकड़ों लोगों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान भी बचाई।