लखनऊ। माल फल पट्टी क्षेत्र के विकास खण्ड माल की ग्राम पंचायत अमलौली गांव में ओम नर्सरी में मंगलवार को इंडो जर्मन एएमडी प्रोजेक्ट द्वारा कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें आम बागवानों को फील्ड एक्जीक्यूटिव शमसेर अली व ग्रीनवे फार्मर सलोसन प्रा0 लि0 के कृषि विशेषज्ञ विजय सिंह एवं फ्रेंचाइजी आनर सुभाष यादव ने अपने विचार साझा किये।इसी क्रम में कमलेश कुमार ने बायोटेक नेटसर्फ फर्टिलाइजर के फायदा पर चर्चा की।अवध आम उत्पादक एवं बागवानी समिति के महासचिव उपेन्द्र कुमार सिंह प्रोनिंग व कटाई छटाई के बारे में बताया।

इसके साथ किसानों को आम के बागों को जंगल होने से बचाने का आवाहन किया जिससे आम गुणवत्ता पूर्ण और उत्पादन सम्भव है।कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ बागवान राज कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम में किसानों द्वारा क्षेत्र में ग्रीन डे की दुकान का सेंटर खुलवाने पर जोर दिया।
नबी पनाह के किसान रंजीत सिंह ने ग्रीन डे किसान की फ्रंचाईजी लेने की इच्छा जताई। संगोष्ठी में किसान अवधेश कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, गोविंद मौर्य, कृष्ण विहारी रावत, होरीलाल, देवराम मौर्या, प्यारेलाल रावत,अजय मौर्या व क्षेत्र के लगभग पांच दर्जन किसान उपस्थित थे।