नगराम (अशोक सिंह) । नगराम के गढ़ा गांव निवासी स्नातक के छात्र संजय कुमार वर्मा ने हरियाणा के करनाल में यूथ स्पोर्ट ऐंड फिजिकल फिटनेस फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2023 में हिस्सा लेकर 100मीटर दौड़ में तीसरा स्थान हासिल किया । संस्था द्वारा संजय को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया । खेल महाकुंभ में सिल्वर मेडल पाकर संजय ने अपने गांव के साथ साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन किया ।
नगराम के गढ़ा गांव निवासी किसान रमेश कुमार वर्मा का लड़का संजय कुमार वर्मा रायबरेली जनपद के सेहगों गांव स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में स्नातक का छात्र है । संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके एक मित्र द्वारा हरियाणा के करनाल में खेल महाकुंभ आयोजन की जानकारी पाकर यूथ स्पोर्ट ऐंड फिजिकल फिटनेस फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर 100 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान हासिल किया ।
जहां संस्था की ओर से खेल विभाग के अधिकारियों द्वारा सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया । संजय कुमार के अनुसार यूथ स्पोर्ट ऐंड फिजिकल फिटनेस फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से आगामी दिनों नेपाल व केनिया में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल खेलों में हिस्सा लेने के लिए उसका नाम प्रस्तावित किया गया है । संजय कुमार वर्मा ने बताया कि वह फौज में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहते हैं।