Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र में बेखौफ चोर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। ताजा मामले में एक बार फिर कस्बा स्थित कॉलोनी से घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्घ मुकदमा दर्ज किया ।
राघवेंद्र दीक्षित निवासी कृष्णा कॉलोनी कोतवाली के पीछे, मोहनलालगंज ने तहरीर देकर बताया कि बीती 5 मार्च की शाम को 4:30 बजे उनके घर के बाहर खड़ी बाइक यूपी 32 ईएच 0845 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। जिसे आसपास काफी खोजबीन किया गया लेकिन नहीं मिली। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गई है।