लखनऊ। पुलिस अभिरक्षा से फरार पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी सूरजपाल को स्पेशल टास्क फोर्स ने जनपद पीलीभीत से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपाधीक्षक अब्दुल कादिर ने बताया की फरार अपराधियो की तलाश की जा रही थी। इस दौरान सुचना मिली की जनपद पीलीभीत से पुलिस अभिरक्षा से फरार 50 हजार का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी सूरजपाल निवासी हरिहरपुर घुरा थाना अमरिया, जनपद पीलीभीत रोडवेज बस स्टैण्ड के पास मौजूद है। जिस पर आवष्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वर्ष 2012 मे उसनेे अपने साथियो के साथ एक 05 वर्ष के बच्चे का अपहरण कर पैसा मांगा था। जिसमे उसे उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। वर्ष 2013 मे न्यायालय मे पेषी पर जाते समय वह पुलिस अभिरक्षा से भाग गया था और बिहार भाग गया था और वहाॅ पर अमन कुमार निवासी नया टोला कथरिया, थाना बुद्ध चैक, जिला भागलपुर, बिहार नाम से रहने लगा था।
इसी नाम से अपना आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बनवाये थे। 2 साल बाद वही पर उसने मुन्नी देवी नाम की लड़की से दूसरी शादी कर ली थी। मुन्नी देवी से उसके तलाक हेतु कानूनी कार्यवाही चल रही है जिसकी वजह से वह अपने गाॅव हरहरपुर घुरा जा रहा था।