Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। कलंदरखेड़ा गांव में गुरूवार की रात पीड़ित के घर पर बेटे के मुंडन संस्कार में शामिल होने आये लोगों से डीजे पर गाना बजाने को लेकर गांव वालों ने गालीगलौज के बाद मारपीट किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन आरोपियों के विरूद्ध गालीगलौज, मारपीट व धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है।
मोहनलालगंज क्षेत्र के कलंदरखेड़ा गांव के रहने वाले विनोद कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते गुरूवार को बेटे का मुंडन संस्कार था रात में डीजे पर गाना बजाने को लेकर गांव निवासी पिंटू, करमचंद और जितेंद्र विपक्षीगणों ने उसके यहां समारोह में शामिल होने आये चंद्रपाल निवासी मदारपुर थाना नगराम, रबी व उसकी बहन निवासीगण अर्जुनगंज थाना कैंट के साथ डीजे पर गाना बजाने को लेकर गालीगलौज कर मारपीट करने लगे जिसका परिजनों ने विरोध किया जो नागवार गुजरा और जमीन पर गिराकर लात घूसों से काफी मारापीटा जिसमें सभी काफी चोटें आई।
विपक्षीगण धमकी की देते हुए भाग गए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहनलालगंज अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के विरूद्ध गालीगलौज, मारपीट, धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।