Wednesday, October 22, 2025
More

    कन्नौज में भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच चिकित्सकों की मौत

    कन्नौज। कन्नौज जिले के तिरवा क्षेत्र में बुधवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच चिकित्सकों की मौत हो गई और एक अन्य डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना करीब 3:30 बजे उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में प्रवेश किया, जहाँ एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो कई मीटर तक घिसटती चली गई।

    सभी मृतक डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे थे और मंगलवार को एक शादी में शामिल होकर लखनऊ से लौट रहे थे। हादसे में पांच डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना और ओवरस्पीड बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि स्कार्पियो पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलटी खाते हुए दूसरी लेन में चली गई, जहाँ ट्रक ने उसे टक्कर मारी।

    मृतकों की पहचान अनिरुद्ध वर्मा (29) निवासी आगरा, संतोष कुमार मोर्य (भदोही), अरुण कुमार (कन्नौज), नरदेव गंगवार (बरेली) के रूप में की गई है। एक अन्य मृतक की पहचान पोस्टमार्टम के बाद की जाएगी।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular