Wednesday, December 11, 2024
More

    सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर संपन्न

    लखनऊ । गौतम बुद्ध ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन गौरी रोड लखनऊ में शुक्रवार गौतम बुद्ध डिग्री कालेज के बी टी सी छात्र-छात्राओं का 5 दिवसीय स्काउट गाइड शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग सम्पन्न हुआ।
    स्काउट गाइड शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सोमिल कुशवाहा चेयरमैन गौतम बुद्धा इंस्टीट्यूशन ने छात्र-छात्राओं को शिविर में सिखी बातों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प दिलवाया। कालेज की प्राचार्या डॉ रश्मि शर्मा ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड शिविर केवल एक शिविर ही नही, अपितु यह बिना किसी संसाधन के जीवन जीना सिखाता है।
    इस अवसर पर स्काउट गाइड इंचार्ज एसपी मौर्य, आकांक्षा शुक्ला स्काउटस गाइड ट्रेनर वासुदेव यादव, रीता मौर्या और सुमन तिवारी के निर्देशन में बी टी सी के छात्र छत्राओं ने शिविर के समापन पर झंडा गीत के साथ बिना संसाधन के रहने के लिए टेंट और भोजन बनाकर लोगों को हतप्रभ किया, वहीं गीतों को सुना कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
    कार्यक्रम में नागेंद्र कुशवाहा ने बताया कि यह शिविर 27 फरवरी से 3 मार्च तक चला जिसमें 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सुरेंद्र यादव, रेखा शर्मा, लक्ष्मी सोनकर, आराधना सिंह, नीरज भारती सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular