Wednesday, December 11, 2024
More

    अधिवक्ता के इलाज के लिये बार एसोशिएशन समेत संस्था ने मदद के लिये बढ़ाये हाथ

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ । सड़क दुर्घटना में जख्मी अधिवक्ता की इलाज में मदद करने की अपील सोशल मीडया पर  वायरल मैसेज के बाद मोहनलालगज बार एशोसिएशन के साथ अवध इंटर नेशनल फाउंडेशन मदद के लिये आगे आकर अस्पताल पहुचकर हाल लिया।वही कुछ और लोगो ने मदद का आश्वासन दिया है। मोहनलालगंज के बाजपेई खेड़ा के रहने अधिवक्ता गौरव बाजपेई 1 फरवरी रात मोहनलालगंज तहसील से वापस अपने घर जा रहे थे।तभी रास्ते मे मोहनलालगंज के विन्दुवा में लखनऊ प्रयागराज हाइवे पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से गौरव घायल हो गए राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुचे सूचना पाकर मौके पर पहुचे घर वालो ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया।जहां पर इलाज चल रहा था।शुक्रवार सोशल मीडिया पर आर्थिक मदद का मैसेज वायरल हुआ।जिसका सज्ञान लेकर मोहनलालगंज बार के अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला व महामंत्री राम लखन यादव सहित अमरेंद्र सिंह ने तहसील के वकीलों की मदद से 50 हजार रुपये एकत्रित कर ट्रामा पहुचकर हाल लिया और माता उर्मिला तिवारी को धनराशि सौंपी।वही तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता देव शरण मिश्रा व धर्मेंद्र अवस्थी ने परिवार को 12 हजार नगद दिए।
    अवध इंटर नेशनल ने भी मदद को बढ़ाये हाथ
    वायरल मैसेज का संज्ञान लेते हुए फाउंडेशन के अतुल शर्मा सीएमएस डाक्टर एस. एन. शंखवार के साथ ट्रामा पहुंचकर परिवार वालों से मिले और अस्पताल में भर्ती गौरव का हाल लिया।साथ इलाज में लगने वाली दवाओं को फाउंडेशन की तरफ से व्यवस्था कराई है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular