लखनऊ।माल क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकी परिसर में लगे आम के पेड़ों को ग्राम प्रधान ने बिना परमिशन के कटवा कर लकड़ी भी गायब कर दी। यह आरोप वनरक्षक ने लगाकर थाने पर तहरीर दी थी। जिसके एक माह बीतने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की।
यह भी पड़े- ठेकेदार ने प्रतिबंधित पेड़ो पर आरा चलवा कर किया धराशाई
बताते चलें कि केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में हर घर को जल उपलब्ध कराने की योजना के अंतर्गत बीरपुर पंचायत के मजरे दहिया ताली गांव में टंकी निमार्णाधीन है। इसी परिसर में आधा दर्जन से अधिक आम के पेंड़ लगे थे। वन विभाग के रक्षक दिलीप चौहान ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान सुशीला द्वारा विभिन्न मापों के पांच पेड़ों के ठूंठ और दो पेड़ों के ठूँठ उखाड़ दिये गये जो मौके पर मिले थे।
यह भी पड़े-स्वाती सिंह ने मायावती को कहा,दलित विरोधी
जबकी लकड़ी गायब कर दी गयी। जिस पर वनरक्षक ने बीती 23जून को वनसंरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने की शिफारिश की थी। लेकिन माल पुलिस ने अभी तक मुकदमा नही दर्ज किया है। इस सम्बंध में माल थाने के एसएसआई ने कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया।