ढाई करोड़ की ठगी करने का मुकदमा दर्ज
लखनऊ।पूर्व विधायक व सपा नेता इंदल रावत को गुरुवार शाम को गोमतीनगर पुलिस ने दो घंटे तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पड़े-कम वर्षा वाले क्षेत्रों में किसान धान बुआई का न करें इन्तज़ार-सूर्य प्रताप शाही
इंदल रावत के खिलाफ जाली दस्तावेज तैयार करने
पूर्व विधायक पर गोमतीनगर थाने में ढाई करोड़ की ठगी करने का मुकदमा दर्ज है। उनके खिलाफ राज इंफ्रा हाउसिंग प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक राजेश पांडेय ने कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई थी। पूर्व विधायक व सपा नेता इंदल रावत के खिलाफ जाली दस्तावेज तैयार करने, फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने और 2.52 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। राज इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश पांडेय ने पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए फरवरी में मुकदमा दर्ज कराया था।
यह भी पड़े-प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में दो करोड़ आवास होंगे आवंटित
एग्रीमेंट कर 6 मंजिला बिल्डिंग बनाई
राजेश पांडेय ने आरोप लगाया है कि इंदल रावत ने फर्जी तरह से एक जमीन कंपनी के नाम पर ट्रांसफर की और इसके बदले में 2 करोड़ 52 लख रुपए वसूले। 49 लाख रुपए इंदल रावत को सबसे पहले खाते में दिए गए। दूसरी बार एक करोड़ 48 लाख रुपए अकाउंट में ट्रांसफर किए गए। वहीं 55 लाख रुपए इंदल रावत को नकद दिए थे। आरोप है कि पूर्व विधायक ने बेहटा सबौली स्थित एक जमीन फर्जी तरीके से कंपनी के नाम पर बेंची दी। वर्ष 2014 में पूर्व विधायक ने कंपनी से संपर्क किया और बताया कि एक जमीन उनके पास है आप इस पर एग्रीमेंट कर 6 मंजिला बिल्डिंग बनाई।
यह भी पड़े-केंद्रीय खेल बजट : खेलो इंडिया को 900 करोड़, पिछले साल की तुलना में 20 करोड़ की वृद्धि
जिसके बाद कंपनी ने पूर्व विधायक के साथ एग्रीमेंट किया। एग्रीमेंट करने के बाद पूर्व विधायक को धनराशि दी गई। इसी बीच कंपनी को पता चला कि यह जमीन विधायक के नाम है ही नहीं। इसके बाद कंपनी ने विधायक से मुलाकात कर इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि कुछ समस्या के चलते जमीन उनके नाम पर ट्रांसफर नहीं हो पाई है, जल्द दस्तावेजों में सुधार कर लिया जाएगा। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
यह भी पड़े-योगी सरकार ने रचा इतिहास, यूपी में एक दिन में 36.51 करोड़ से अधिक पौधे रोपे गये
इसके बाद कंपनी ने अपने रुपये वापस मांगे तो पूर्व विधायक ने रुपये वापस देने से इनकार कर दिया। इस मामले में गुरुवार देर शाम को पूर्व विधायक इंदल रावत को पुलिस ने गोमतीनगर थाने बुलाया था। एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन ने बताया इंदल रावत को गिरफ्तार कर लिया गया है।