Manoj Kumar Yadav
लखनऊ । मोहनलालगंज क्षेत्र के धनवारा गांव स्थित स्पर्श ग्रीन सिटी कम्पनी की प्लाटिंग साइड में लगे सोलह बिजली के खम्भो में लगे एलटी लाईन में लगे 800मीटर एबीसी केबिल तार रविवार की देर रात काटकर चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को पुलिस ने मंगलवार को अतरौली तिराहे के पास वाहन चेकिंग के समय 90किलो केबिल के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेज दिया।
इसके संबंध में बिजली विभाग के जेई राजेश कुमार ने सोमवार को अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। विद्युत विभाग के जेई राजेश कुमार ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया कि धनवारा गांव में स्थित स्पर्श ग्रीन सिटी कम्पनी की प्लाटिंग साइड में लगे सोलह बिजली के खम्भों में बंधे एबीसी केबिल को रविवार की देर रात बेखौफ चोर काट ले गये।
जेई राजेश कुमार ने बताया इसके पहले भी बेखौफ चोर इस प्लाटिंग साइड के चौकीदार को बंधक बनाकर ट्रासंफार्मर सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर चुके है।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया ने बताया कि चोरी के दर्ज मुकदमे में अज्ञात चोरों की तलाश के लिए जुटी पुलिस टीम ने अतरौली गांव तिराहे के पास चेकिंग के दौरान अमरजीत पुत्र रमेश गौतम, राजकुमार पुत्र संतराम, सूरज पुत्र हरिश्चंद्र और राजा पुत्र सनेही निवासीगण ग्राम उदवत खेड़ा थाना मोहनलालगंज लखनऊ को चोरी किए गए 90 किलो केबिल तार के साथ गिरफ्तार किया।
इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्तगण पहले प्लाटिंग साइड की रेकी करके वहां लगे खम्भो को चिन्हित कर उपरोक्त अभियुक्तगण अमरजीत की सहायता से एलटी लाइन में लगे के केबिल को काट कर फिर चोरी कर लेते और कम दामों पर बेच देते थे।