Wednesday, October 22, 2025
More

    स्कार्पियो गाड़ी पर एसटीएफ लिखाकर अधिकारी बन ठगी करने वाले धरे गये  

    लखनऊ। एसटीएफ अधिकारी बनकर व स्कार्पियो गाड़ी पर कूटरचित तरीके से एसटीएफ लिखकर व अवैध असलहा दिखाकर लोगो से ठगी करने वाले दो आरोपिओं को एसटीएफ की टीम ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया।
    पुलिस उपाधीक्षक अब्दुल कादिर ने बताया की सूचना मिल रही कि कुछ व्यक्ति स्कार्पियो गाड़ी पर कूटरचित तरीके से एसटीएफ लिखकर अधिकारी बनकर लोगो से ठगी कर रहे है। जिस पर बरेली यूनिट के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक श्री राशिद अली के नेतृत्व मे टीम गठित कर रामपुर गार्डन के निकट गांधी उघान के सामने से हिमांशु शर्मा सर्वदमन शर्मा निवासी ग्राम सिसौना थाना विशारतगंज, बरेली समेत शिवम शर्मा निवासी मो0 गंज कुरैशियान थाना आंवला बरेली को  गिरफ्तार कर लिया गया।
    आर्मी की वर्दी में घूमता है आरोपी   
    गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ करने पर बताया कि हमारा भाई रमाकान्त शर्मा आर्मी मे वॉशरमैन है किन्तु वह खुद को आर्मी मे जेसीओ बताता है तथा उसी वर्दी मे आकर यहॉ घूमता है। अपने भाई के जेसीओ की वर्दी मे फोटो एवं वीड़ियो हम अपने मोबाइल मे रखते है तथा लोगो को धौस दिखाकर व अपने को एसटीएफ बनकर उनसे ठगी करने के लिये यू0पी0 32 नम्बर की स्कार्पियो खरीदी।
    इस गाड़ी पर हमने आगे व पीछे एसटीएफ लिखवाया तथा हम लोगो नकली पिस्टल लगाकर स्कार्पियो गाड़ी से घूमते है तथा मौका मिलने पर लोगो से ठगी कर लेते है। यदि कोई व्यक्ति हमसे पूछताछ या रोक-टोक करता है तो हम अपने भाई का फोटो उसे दिखा देते है। आज हम लोग गॉधी उद्यान पर दो-तीन लोगो से ठगी के लिये आये थे। अब तक हम लोग काफी लोगो को एसटीएफ का रौब दिखाकर वसूली कर चुके है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular