लखनऊ। जी.एस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी (हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप) के सहयोग और अपोलो हॉस्पिटल ने योगानंद बालिका विद्यालय, राजाजीपुरम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और CPR ट्रेनिंग का आयोजन किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं, शिक्षकों और कार्यकर्ताओं को 30 मिनट्स की CPR ट्रेनिंग दी गई, जिसमें हृदय रोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।
शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में लगभग 250 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. साधना श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी शिक्षकों ने भी अपोलो हॉस्पिटल के चिकित्सकों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
संस्था की ओर से वीरेंद्र कुमार ने प्रधानाचार्य को भगवान राम की तस्वीर भेंट की, जबकि शुभा श्रीवास्तव ने अपोलो हॉस्पिटल के कार्यक्रम संयोजक सुधीर यादव को स्मृति चिह्न प्रदान किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के सदस्यों वीरेंद्र कुमार, अमित त्रिपाठी, धनंजय भारतीय, मुकेश शुक्ला, सुबोध भारद्वाज, पंकज शुक्ला, राजेंद्र सिंह बिष्ट, आकाश सिंह, मयंक गुप्ता, अभिषेक निगम, शुभा श्रीवास्तव, सुनीता शुक्ला, मधु पराशर, मधु चौहान, नूपुर श्रीवास्तव, उषा भारद्वाज आदि का विशेष योगदान रहा।
अरुण कुमार शुक्ला ने अपोलो हॉस्पिटल और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं।