Tuesday, August 19, 2025
More

    गुजरात से बीकानेर जा रहा गैस टैंकर टोल प्लाजा पर पलटने से मचा हड़कंप,दो केबिन क्षतिग्रस्त

    जयपुर। बीकानेर जा रहा गैस से भरा टैंकर फलौदी जिले के कोलू पाबूजी टोल प्लाजा पर गरुवार की सुबह करीब 9 बजे  पलट गया। हादसे में टोल प्लाजा के दो कैबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

    सूत्रों के अनुसार टैंकर में करीब 20 टन एलपीजी गैस भरी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, देचू एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए आने जाने वाले वाहनों को पहले ही रोक दिया। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची।

    लोहावट थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया की सुबह 9 बजे कोलू टोल पर गैंस से भरा टैंकर पलट गया था। हादसे में ड्राइवर घायल हो गया। जिसे देचू अस्पताल में भर्ती कराया है। संभावना है कि ड्राइवर को नींद की झपकी या किसी अन्य कारण से टैंकर बेकाबू हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। रास्ते को डायवर्ट किया गया है। 500 मीटर तक के एरिया को खाली रखा गया है। गनीमत रही कि गैस रिसाव नहीं हुआ।

    जानकारी के अनुसार, टैंकर तेज गति में था और अचानक बेकाबू होकर पलट गया। इस दौरान टोल प्लाजा के दो कैबिन भी इसकी चपेट में आ गए। हालांकि, प्रशासन ने गंभीर दुर्घटना को टालने के लिए तेजी से कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया है। पुलिस और प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular