लखनऊ। उत्तर रेलवे के मुख्यालय बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी का दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आगमन हुआ। निरीक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर महाप्रबंधक ने लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्रगतिशील समस्त कार्य संबंधी स्थलों पर पहुंचकर अवलोकन किया। इस निरीक्षण के तहत महाप्रबंधक ने सर्वप्रथम स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार की प्रगति कार्य के अवलोकन हेतु उस स्थल पर रेल भूमि विकास प्राधिकरण के कैंप कार्यालय में पहुंचकर जायजा लिया।Rail Land Development Authority के मुख्य परियोजना प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह से लखनऊ स्टेशन के री-डेवलपमेंट के बारे में मॉडल के माध्यम से परियोजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कैम्प कार्यालय में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT) के माध्यम से चारबाग स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के सम्बन्ध में चर्चा की।

यह भी पड़े
महिला की तत्परता से railway ने वसूले एक करोड़
निर्धारित समय पर कार्य सम्प्पन हो
महाप्रबंधक द्वितीय प्रवेश द्वार वाले फुट ओवर ब्रिज से चलकर चारबाग स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं,इनके आधुनिकीकरण हेतु किए जाने वाले प्रयासों, परिचालन संबंधी संरक्षा व्यवस्था,स्वच्छता तथा स्टेशन पर प्रगतिशील कार्यों के विषय में मंडल द्वारा किए जाने वाले प्रयासों एवं लिए जाने वाले निर्णयों की समीक्षा करते हुए मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने समस्त कार्यों को उच्च गुणवत्ता के समस्त मानकों का पूर्णतया पालन करते हुए निर्धारित समय पर संपन्न करने की बात कही।

महाप्रबंधक ने अयोध्या जाने के दौरान लखनऊ से रुदौली के मध्य रेलपथ की विंडो ट्रेलिंग करते हुए उन्होंने ट्रैक की संरक्षा को भलीभांति परखा। अयोध्या पहुंचकर महाप्रबंधक ने स्टेशन की आधारभूत संरचना में परिवर्तन,नवीन भवन निर्माण कार्य,यात्री सुविधा के उन्नयन एवं चल रहे सभी विकास कार्यों के संबंध में RITES के अधिकारियों के साथ विस्तार से मंत्रणा कर दिशा निर्देश पारित किए।

