हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ खेल प्रशासक अनिल खन्ना ने इन खिलाड़ियों का माल्यार्पण करके व पुष्प गुच्छ देकर उनको इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ खेल प्रशासक अनिल खन्ना ने खिलाड़ियों को अपने आशीर्वचन में कहा कि कि भारतीय टीम ने विरोधी टीमों को कड़ी टक्कर देते हुए शानदार प्रदर्शन किया। मुझे विश्वास है कि निकट भविष्य में आप के प्रदर्शन में और सुधार होगा और वर्ल्ड लेवल पर भी अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने में सफल होंगे।
इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया की संयुक्त सचिव स्वाति शुक्ला, मुख्य कोच मोहिंदर लाल, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति शुक्ला, 100 स्पोर्ट्स की प्रतिनिधि हिमांशी नैन, पप्पल गोस्वामी व विवेक गिरी भी मौजूद थे।
कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय टीम ने गत 7 से 14 फरवरी तक अम्मान (जार्डन) में आयोजित इस चैंपियनशिप के अपने अंतिम लीग मैच में मेजबान जार्डन को रोमांचक मैच में 28-21 से हराते हुए सर्वोच्च 12 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता।
भारतीय टीम
निधि शर्मा, कीर्ति सिंह (उपकप्तान), देवी दीपा, काजल, प्रियंका ठाकुर, शालिनी ठाकुर, मिताली शर्मा, प्रिया कंवर राठौर, पूजा कंवर, चंपा, शैलजा शर्मा (कप्तान), हेम लता, प्रियंका, निक्की, मीनू, सिमरन, भावना, पायल, अरुला।