Manoj Kumar Yadav
लखनऊ । देश व प्रदेश स्तर पर की बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन कर राजधानी का मान बढाने वाले खिलाड़ी विपिन चन्द्रा को सोमवार को खेल दिवस पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में मैडल पहनाकर सम्मानित किया।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा खिलाड़ी विपिन चन्द्रा को सम्मानित किये जाने की जानकारी होने के बाद लखनऊ के राजाजीपुरम् के चन्द्रोदयनगर स्थित उनके घर पर पड़ोसियों व रिश्तेदारो समेत बधाई देने वालो का तांता लग गया।परिजन भी अपने बेटे की इस कामयाबी पर फूले नही समा रहे थे।आप को बता दे खिलाड़ी विपिन चन्द्रा की अगुवाई मे पूर्वाचल विश्वविद्यालय, जौनपुर ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 में तृतीय स्थान प्राप्त किया था।इससे पहले 2019-20 में भी विपिन की कप्तानी में टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था।विपिन आलराउंडर खिलाड़ी है उन्होने 2018-19 व 2019-20 में विज्जी ट्राफी में भाग लिया लेने के साथ ही 2019-20 मे पूर्वी क्षेत्र के कप्तान भी रहे है।खिलाड़ी विपिन बीसीसीआई का स्पेशलिस्ट कैम्प भी कर चुके है।