Monday, January 12, 2026
More

    विशुद्ध सागर जी महाराज का बड़ौत में हुआ भव्य मंगल प्रवेश

    लखनऊ। चर्या शिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज का बड़ौत में शनिवार को भव्य मंगल प्रवेश हुआ।इस अवसर पर जैन समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद थे। जो बहुत ही हर्षोल्लास के साथ महाराज जी का मंगल प्रवेश कराया।

    यह भी पड़े-सुधासागर महाराज की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की मंगल आरती

    शनिवार की सुबह जैन समाज के लिए बहुत बड़ा दिन रहा। शनिवार के आज प्रातः चर्या शिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज विहार करते हुए बागपत की सीमा में प्रवेश किया। तदोपरांत गाजे बाजे के साथ पूज्य महाराज जी को पूज्य महाराज जी को हजारों की संख्या में श्रद्धालु शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अतिथि भवन में आए। विभिन्न मार्गों में आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन मंगल आरती करके स्वागत किया गया।यह बडोत के इतिहास में पहला मंगल प्रवेश था। अतिथि भवन में श्रद्धा वालों ने आचार्य श्री को शास्त्र वेद एवं उनका पाद प्रक्षालन किया। इस अवसर पर अनेक धर्मावलंबी उपस्थित थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular