Thursday, May 1, 2025
More

    शामली में सात और जौनपुर में 10 मार्च से शुरू होगा भव्य महोत्सव

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से शामली और जौनपुर में भव्य महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। शामली महोत्सव का आगाज 07 मार्च को होगा, जो 10 मार्च तक चलेगा। इसी तरह जौनपुर महोत्सव का भव्य आयोजन 10 से 12 मार्च तक होगा।

    यह भी पढ़े-प्रमुख सचिव पंचायतीराज ने स्वच्छ भारत मिशन पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया शुभारम्भ

    इन महोत्सवों में कला-संस्कृति के साथ-साथ पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण होंगे। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि शामली जिले में 07 से 10 मार्च तक वी.वी. पीजी कॉलेज के प्रांगण में भव्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आगंतुक स्वादिष्ट व्यंजन, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों आदि का आनंद ले सकेंगे। हस्तशिल्प उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी। शामली महोत्सव में स्कूली बच्चों के कार्यक्रम, लेजर शो, कवि सम्मेलन आदि विशेष आकर्षण होंगे।

    यह भी पढ़े-इकाना स्टेडियम में विमेन प्रीमियम लीग की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, बोले – क्रिकेट मैच का सुव्यवस्थित आयोजन हो

    पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि जौनपुर के शाही किले में जौनपुर महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, सामूहिक विवाह तथा पर्यटकों के लिए विशेष आयोजन होंगे। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास करने वाला राज्य है।

    यह भी पढ़े-गड़बड़ी पर लाइनमैन से लेकर चेयरमैन तक होगी कार्रवाई ए0के0 शर्मा

    धार्मिक-आध्यात्मिक और प्राकृतिक पर्यटन के साथ यहां की संस्कृति, हस्तशिल्प कला, व्यंजन आदि खूब लुभाते हैं। हमारा प्रयास है कि राज्य की इन विरासतों को बढ़ावा मिले और देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिले।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular