Monday, December 2, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशखाटू धाम यात्रा के लिए निकले श्याम भक्तों की टोली

    खाटू धाम यात्रा के लिए निकले श्याम भक्तों की टोली

    लखनऊ। श्री श्याम ज्योत मंडल का तीन दिवसीय 40वां श्री श्याम निशानोत्सव हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। 25 फरवरी शनिवार को शाम 4 बजे लक्ष्मणनगरी से मंडल समिति के 40 श्याम भक्त बस से सीकर के खाटू श्याम धाम यात्रा के लिए प्रस्थान किया।

    ये सभी भक्त दूसरे दिन रविवार को राजस्थान के सीकर स्थित श्री श्याम कुंज विश्राम भवन पहुंचेगेक यहां से श्री श्याम ज्योत मंडल लखनऊ का भव्य बाबा खाटू नरेश का निशान के संग सभी श्याम भक्त अपना-अपना पीताम्बर ध्वजा पताका ( निशान) लहराते हुए राजस्थान के रिंगस स्थित बाबा खाटू नरेश को निशान चढ़ाने के लिए 17 किलोमीटर की पैदल यात्रा में जय श्री श्याम, हारे का सहारा, शीश का दानी, कलयुग के अवतारी की जय के जयकारे के बीच, नाचते गाते हुए भक्तिमय वातावरण में पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ बाबा श्याम को अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर निशान अर्पित करेंगे।

    इस खाटू धाम यात्रा में पहली बार बहुत से श्याम भक्तों को मंडल समिति के साथ सम्मिलित होकर बाबा श्याम को निशाना चढ़ाने का सौभाग्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। श्याम प्रेमी अनुपम मित्तल ने बताया कि राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम का विश्व विख्यात मंदिर है। खाटू में श्याम के मस्तक और रींगस में धड़ स्वरूप की पूजा की जाती है। हर साल फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष में यहां विशाल मेला लगता है, जिसमें देश-विदेश से करोड़ो श्याम भक्त पहुंचते हैं। बाबा श्याम का पूजन अर्चन करते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular