Rajpratap Singh
लखनऊ।मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी के साथ में ओलावृष्टि हुई। बख्शी का तालाब के मुंशी खेड़ा गांव के प्रगतिशील किसान राजेंद्र सिंह ने बताया कि हल्की बूंदाबांदी हुई है आलू की खुदाई का कार्य चल रहा है फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है वहीं पर अस्ती के किसान वैभव सिंह ने बताया कि इस समय कई दिनों से वातावरण में नमी बनी हुई है।
आलू की फसल पर पछेती झुलसा का प्रकोप बढ़ा है किसान अपनी फसलों के बचाव हेतु फफूंदी नाशक का छिड़काव कर रहे हैं सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ छोटे आकार के ओले पड़े हैं लेकिन नुकसान कम हुआ है।वहीं बख्शी का तालाब में गुरुवार की रात्रि में हो रही बारिश ने किसानों के मस्तक पर चिंता की लकीर जरूर खींच दी है।
सीबी गुप्ता कृषि कृषि महाविद्यालय के विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ है किसानों को सलाह दी जाती है कि वह अपने खेतों की सिंचाई रोक दें कीटनाशक,फफूंदी नाशक एव खरपतवार नाशको यदि छिड़काव करना चाहते हैं तो मौसम सही होने पर करें अचानक मौसम परिवर्तन होने से क्षेत्र में फसलों का नुकसान कम हुआ है।
इस प्रकार के मौसम में सब्जी वर्गीय फसलों तथा आम की फसल को अधिक नुकसान हो सकता है इसलिए अपनी फसल की निगरानी करते रहें।