Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। प्रदेश में भाजपा की प्रचण्ड जीत से गदगद मोहनलालगंज कस्बे में एक नाई ने सारा दिन लोगों के मुफ्त दाढी-बाल काटें।इस दौरान सुबह से शाम तक नाई ने अपनी दुकान पर एक सौ से अधिक लोगों की मुफ्त हजामत कर भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर की। मऊ गांव निवासी शिवम शर्मा का परिवार सालों से गरीबी झेलकर कच्ची कोठरी में गुजारा कर रहा है। बारिश में कोठरी का कुछ हिस्सा भी ढ़ह गया। लिहाजा परिवार को एस्बेस्टस की चादरों तले शरण लेनी पड़ रही है। विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही शिवम के घर नगर पंचायत से आवास मंजूर होने की खबर पहुंची तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। खुशी से झूम रहे शिवम ने भाजपा की सरकार बनने पर अपनी दुकान पर एक दिन लोगों के मुफ्त दाढी-बाल बनाने का मन बना लिया। गुरुवार को सूबे में भाजपा की जीत के रुझान आने की खबर मिलते ही शिवम ने अगले दिन लोगों के मुफ्त दाढी-बाल बनाने का ऐलान कर दिया। शुक्रवार को सुबह से शाम तक शिवम शर्मा ने एक सौ से अधिक लोगों के मुफ्त दाढी बनाने के साथ ही बाल काटकर भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर की। सोशल मीडिया के जरिए उसके बारे में जिसको भी जानकारी हुई सभी ने नाई की दिलदारी की दाद दी।