Wednesday, December 11, 2024
More

    झलकारीबाई महिला अस्पताल में लगेगा हेल्थ एटीएम

    लखनऊ। हजरतगंज स्थित झलकारीबाई महिला अस्पताल में जांच के लिए अब महिलाओं को लम्बी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। उनकी सुविधा के लिए यहां हेल्थ एटीएम लगाया जायेगा। जिसके जरिए करीब 18 प्रकार की जांचें हो सकेंगी। मालूम हो कि अस्पताल में पर्चे बनवाने व डॉक्टरों को दिखाने की लाइन के बाद जांच के लिए भी लाइन में घंटों इंतजार करना पड़ता  है। कई बार सैम्पल देने का समय निकल जाता है और जांच के लिए दुबारा आना पड़ता है। इन दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में हेल्थ एटीएम लगाये जायेंगे। हेल्थ एटीएम में गर्भावस्था की जांच के साथ बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच करा सकेंगे। इसमें पैथोलॉजी टेस्ट भी हो सकेंगे, जिसमें ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, मलेरिया आदि की जांचें हो सकेंगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular