Wednesday, December 11, 2024
More

    पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली विभूतियों का होगा सम्मान

    आलोक, मयूर धीरेंद्र एवं ऋतिक होंगे कृष्ण गोपाल रिछारिया पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित

    गरिमा,पल्लवी, अनुप्रिया और सौरभ को मिलेगा विकास शर्मा सम्मान

    लखनऊ। कोंच (जालौन) कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली विभूतियों की स्मृति में सम्मान प्रदान किये जाते है। फेस्टिवल द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले श्री कृष्णगोपाल रिछारिया स्मृति पत्रकारिता सम्मान और श्री विकास शर्मा स्मृति पत्रकारिता सम्मान से 2021 में अलंकृत होने वाले पत्रकारों की आज घोषणा कर दी गई है।
    फेस्टिवल मुखिया अपर जिला जज वाराणसी अनिल कुमार यादव एवं सरंक्षक मण्डल सदस्य ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सीरियल में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री नीलिमा नील ने सम्मान से अलंकृत होने वालों नामो की घोषणा की है।
    उन्होंने बताया कि अपनी कलम की पैनी धार से सामाजिक विसंगतियों पर गहरी चोट करने वाले एवं रिछारिया दर्शन के सम्पादक कृष्णगोपाल रिछारिया की स्मृति में प्रदान किये जाने वाले कृष्ण गोपाल रिछारिया स्मृति पत्रकारिता सम्मान 2021 से न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के एंकर आलोक शुक्ला, न्यूज नेशन के एंकर धीरेंद्र अवस्थी एवं जी मीडिया के संवाददाता मयूर शुक्ला, न्यूज स्टेड के सम्पादक ऋतिक पटेल को प्रदान किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि रिपब्लिक भारत के टीवी एंकर विकास शर्मा की स्मृति में प्रदान किये जाने वाले श्री विकास शर्मा स्मृति पत्रकारिता सम्मान 2021 से द यूपी खबर की एंकर पल्लवी त्रिवेदी, ईटीवी भारत हैदराबाद में कार्यरत गरिमा सिंह एवं जे एम डी न्यूज में कार्यरत अनुप्रिया अग्रहरि को यह सम्मान प्रदान किया गया है।
    संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न विभूतियों की स्मृति में प्रदान किये जाने वाले सम्मानो की घोषणा भी शीघ्र होगी।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular