लखनऊ । लखनऊ के खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप-2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 26 स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस चैंपियनशिप का आयोजन कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा लखनऊ के चौक स्थित लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में किया गया।
लखनऊ ने इस प्रतियोगिता में 26 स्वर्ण, 15 रजत और 10 कांस्य पदक जीतकर पहले स्थान पर कब्जा किया। दूसरे स्थान पर रही वाराणसी ने 11 स्वर्ण और 7 रजत पदक अपने नाम किए, जबकि तीसरे स्थान पर गौतमबुद्ध नगर रही, जिन्होंने 10 स्वर्ण और 18 रजत पदक जीते।
चैंपियनशिप के दूसरे और अंतिम दिन के मुकाबले भी बहुत रोमांचक रहे, जिसमें बालकों और बालिकाओं ने अपनी बेहतरीन कराटे क्षमताओं का प्रदर्शन किया। प्रमुख मुकाबलों में बालिका 9 वर्ष काता में वाराणसी की अवंतिका सिंह ने स्वर्ण, चंदौली की आयशा परवीन ने रजत और गोण्डा की नव्या व गौतमबुद्ध नगर की नायरा गुप्ता ने कांस्य पदक जीते।बालक 7 वर्ष कुमिते (20 किग्रा से कम) में गौतमबुद्ध नगर के आदित्य कुमार ने स्वर्ण, और गाजियाबाद के रेयांश वर्मा ने रजत पदक जीते।
बालिका 10 वर्ष कुमिते (35 किग्रा से कम) में गाजियाबाद की भव्या मिश्रा ने स्वर्ण, गौतमबुद्ध नगर की वानिका ठाकुर ने रजत और लखनऊ की आरना सिंह व मेरठ की अनविका गर्ग ने कांस्य पदक जीते।
बालक 10 वर्ष कुमिते (40 किग्रा से कम) में वाराणसी के अनुराग यादव ने स्वर्ण, वाराणसी के आयुष मौर्य ने रजत और लखनऊ के अब्दुल्लाह उस्मानी व पार्थ मल्होत्रा ने कांस्य पदक जीते।
बालिका 9 वर्ष कुमिते (30 किग्रा से कम) में वाराणसी की अवंतिका सिंह ने स्वर्ण, लखनऊ की अद्वविका मिश्रा ने रजत और गाजियाबाद की अनाया ठकराल व बलिया की अनन्या मिश्रा ने कांस्य पदक जीते।इसके अलावा, कई अन्य श्रेणियों में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी पर अपनी पकड़ मजबूत की।
यूपी स्टेट सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप-2024 में शानदार प्रदर्शन
लखनऊ की टीम ने कुल मिलाकर 26 स्वर्ण पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की और ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस शानदार प्रदर्शन के बाद, अब सभी की नजरें आगामी साल की चैंपियनशिप पर टिकी हैं, जिसमें लखनऊ की टीम अपनी उपस्थिति और भी मजबूत तरीके से दर्ज कराने की तैयारी में है।
समापन समारोह में सम्मानित किए गए विजेता
समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) मोहम्मद हारिस सिद्दीकी ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इसके साथ ही केके बाजपेयी (निदेशक, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस, वाराणसी) और अवनी कमल (असिस्टेंट जोनल सचिव, लखनऊ सीबीएसई सहोदय) ने पदक विजेताओं को सम्मानित किया।
समारोह की अध्यक्षता डा. कीर्ति विक्रम सिंह (सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, लखनऊ) ने की। इस अवसर पर खेल विभाग के पर्यवेक्षक अरविंद कुशवाहा भी मौजूद रहे।