kamlesh verma
लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र में मंगलवार को एक मजदूर की झोपड़ी में आग लग गई जिसके चलते उसके घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। कड़ी मेहनत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाकर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। मलिहाबाद क्षेत्र के रहीमाबाद रेलवे स्टेशन के करीब जुगराज गंज मजरे तरौना गांव में रामस्वरूप के घर में मंगलवार दोपहर तकरीबन 3 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने से घर में रखा अनाज, रजाई- गद्दा सहित पांच हजार रूपए की नकदी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि रामस्वरूप मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते हैं।
वह मंगलवार को मजदूरी करने गए थे आग लगने के समय उनकी पत्नी पुष्पा देवी छोटा बेटा सचिन मौजूद था। आग कि लपटों को देखकर ग्रामीण दौड़े पास में लगे समरसेबल से आग बुझाई। सूचना पर रहीमाबाद चौकी प्रभारी अमीर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने जांच पड़ताल की। क्षेत्रीय लेखपाल को परिजनों ने सूचना दी है लेखपाल ने पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया है। आग लगने का कारण अब तक पता न चल सका है।