Monday, September 16, 2024
More
    Homeखेलमेजबान लखनऊ ने सर्वाधिक 27 स्वर्ण पदकों के साथ जीती ओवरऑल चैंपियनशिप...

    मेजबान लखनऊ ने सर्वाधिक 27 स्वर्ण पदकों के साथ जीती ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी

    • उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2024 में आगरा उपविजेता, लखीमपुर-खीरी को तीसरा स्थान

    लखनऊ । मेजबान लखनऊ ने 40वीं सब जूनियर, 8वीं कैडेट, 42वीं जूनियर व 41वीं सीनियर क्योरगी व आठवीं पूमसे उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2024 में अपनी चमक बिखेरते हुए सर्वाधिक 27 स्वर्ण पदकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

    उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में रविवार रात संपन्न चैंपियनशिप में लखनऊ के खिलाड़ियों ने 27 स्वर्ण, 31 रजत व 45 कांस्य सहित कुल 103 पदक जीते जिससे मेजबान टीम सबसे आगे रही।

    इस चैंपियनशिप में आगरा की टीम 8 स्वर्ण, 6 रजत व 10 कांस्य सहित कुल 24 पदकों के साथ उपविजेता रही। लखीमपुर-खीरी की टीम को 6 स्वर्ण, 6 रजत व 7 कांस्य सहित कुल 19 पदकों के साथ तीसरा स्थान मिला।

    चैंपियनशिप के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू ने पदक विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। वहीं समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए सचिव राजकुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

    इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के पर्यवेक्षक संतोष कुमार मौर्या (टीजीटी शारीरिक शिक्षा, केंद्रीय विद्यालय, बबीना छावनी, आगरा संभाग), कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह के साथ अन्य पदाधिकारीगण सहित विभिन्न जिला एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular