Wednesday, December 11, 2024
More

    पत्नी को तलाक देने का आरोपी पति गिरफ्तार

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ। कोतवाली मोहनलालगंज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक नगराम क्षेत्र के बहरौली निवासी इसरत जहां ने जेठानी से अवैध सम्बंधों के विरोध पर मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा गांव निवासी पति रईस मोहम्मद पर पिटाई कर तीन तलाक देकर घर से भगाने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया था।पीड़िता ने दी गयी तहरीर में पति सहित सास, ससुर, जेठ, जेठानी पर दो लाख दहेज मांगने का भी आरोप लगाया था।पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति सहित छः आरोपियों के विरूद्ध दहेज प्रथा, मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी रईस मोहम्मद की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मंगलवार को उसे फुलवरिया मोड़ के पास धर दबोच लिया। जिसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular