नबरंगपुर । ओडिशा के कोरापुट जिले के 35 वर्षीय व्यक्ति के पत्नी के शव को अपने कंधे पर लटकाकर कई किलोमीटर तक पैदल चलने का मामला सामने आया है। इस महिला की बुधवार को पड़ोसी आंध्र प्रदेश में एक अस्पताल से लौटते वक्त एक ऑटोरिक्शा में मौत हो गयी थी। बाद में पुलिसकर्मियों ने सामुलु पांगी को अपनी पत्नी इदे गुरु (30) का शव कंधे पर ले जाते हुए देखा तथा शव उसके गांव तक ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की।
पांगी ने अपनी बीमार पत्नी को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में एक अस्पताल में भर्ती कराया था। हालांकि, वहां के डॉक्टरों ने कहा कि उस पर इलाज का कोई असर नहीं हो रहा है और उसे घर वापस ले जाने की सलाह दी थी जो करीब 100 किलोमीटर दूर था। पांगी ने बताया कि उसने अपने गांव लौटने के लिए एक ऑटो रिक्शा बुलाया लेकिन गुरु की बीच रास्ते में ही मौत हो गयी। इसके बाद ऑटो चालक ने आगे जाने से मना कर दिया और उन्हें रास्ते में ही उतार दिया। कोई और व्यवस्था न होने पर पांगी ने अपने कंधे पर पत्नी का शव लेकर अपने घर पैदल चलना शुरू कर दिया था जो वहां से करीब 80 किलोमीटर दूर था।
पांगी ने पुलिस को उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया, वहीं स्थानीय लोगों ने समय पर कार्रवाई के लिए पुरुषों की सराहना की। गौरतलब है कि साल 2016 में भी ऐसी ही एक घटना ओडिशा के भवानीपटना में हुई थी। उस वक्त भी अस्पताल द्वारा शववाहन देने से इनकार करने के बाद एक शख्स (दाना मांझी) अपनी पत्नी के शव को अपने कंधे पर लेकर लगभग 12 किलोमीटर तक चला। इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थी।