Tuesday, December 10, 2024
More

    अमेठी में गौवंशों की चरही में नहीं मिला चारा, गोदाम भी मिले खाली 

    • एसडीएम ने मोहनलालगंज,नगराम,अमेठी नगर पंचायतो की गौशालाओ का किया औचक निरीक्षण,कमियों पर लगायी फटकार,सुधार के दिये निर्देश

    मोहनलालगंज।उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने सोमवार को मोहनलालगंज,अमेठी,नगराम नगर पंचायतों की गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद ईओ को गोवंशों के स्वास्थ्य की नियमित जांच कराये जाने समेत खाने के लिये हरा चारा व भूसे की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये।
    गौशालाओं में बंधे कुछ गौवंशों की टैगिंग ना कराये जाने पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुये तत्काल गौवंशों की टैगिंग कराये जाने के निर्देश दिये।उन्होने गोवंशों को ठंड से बचाने के लिये भी तिरपाल आदि की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।नगराम नगर पंचायत के अस्थायी गोवंश आश्रय केन्द्र में निरीक्षण के दौरान एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य को वहां बंधे गौवंशों  की चरही में हरा चारा व भूसा नहीं मिला तो उनका पारा चढ गया,जिसके बाद मौके पर  मौजूद ईओ व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए हरे चारे व भूसे की उपलब्धता चरही में सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये।
    अमेठी नगर पंचायत के कान्हा गौ आश्रय केन्द्र में निरीक्षण के दौरान एसडीएम को गोदाम में ही हरा चारा,भूसा व चूना चोकर नहीं मिला और आश्रय केंद्र में बंधे गौवंशों की चरही भी पूरी तरह खाली मिली।उन्होने मौके पर मौजूद ईओ समेत कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुते गोदाम समेत गौवंशो की चरही में हरे चारे व भूसे की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दियें।
    वही, गौ आश्रय केंद्र में निरीक्षण पुस्तिका भी उपलब्ध नहीं मिली।गौंवशो के पीने के पानी समेत ठंड से बचाव के इंतजाम भी ठीक नहीं मिलें।एसडीएम ने ईओ को फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिये।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular