Thursday, May 1, 2025
More

    लखनऊ में चार पिस्टल के साथ महिला को एसटीएफ ने कैसरबाग बस स्टेशन से पकड़ा

    लखनऊ। अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध असलहों की तस्करी करने वाली महिला को एसटीएफ की टीम ने कैसरबाग बस स्टेशन के पास थाना वजीरगंज से गिरफ्तार कर लिया।
    निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया की अवैध असलहों की तस्करी करने वालो की जांच की जा रही थी। इस दौरान पता चला की अंकित कुमार पाण्डेय निवासी बाराचवर थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर तथा मुस्कान तिवारी एवं उसके साथी सत्यम यादव को दो अदद पिस्टल के साथ बीती 15 दिसंबर को जनपद सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
    इस अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गैंग का सरगना शुभम सिंह निवासी जुडापुर, थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर है, जिसका एक संगठित गिरोह है। इस गैंग का नेटवर्क पंजाब, उ0प्र0, बिहार, दिल्ली आदि राज्यों में फैला हुआ है।

     यह भी पढ़े-बैंक महाप्रबंधक के घर चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, दो फरार 

    निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया की अभिसूचना संकलन की कार्यवाही पर ज्ञात हुआ कि इनके द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजी गयी अभियुक्त मुस्कान तिवारी जमानत पर छूटने के उपरान्त पुनः अपने गैंग से जुडकर असलहा तस्करी में पुनः सक्रिय हो गयी है। जो असलहों के साथ मेरठ से आ रही है। इस सूचना पर कैसरबाग बस स्टेशन के पास पहॅुचकर मुस्कान तिवारी को गिरफ्तार कर चार करते हुये उसके पास से असलहों की बरामदगी
    की गयी।

     यह भी पढ़े-एसटीएफ में तैनात आरक्षी प्रशांत शुक्ला ने बचाई मरणासन्न व्यक्ति की जान

    गिरफ्तार अभियुक्त मुस्कान तिवारी से पूछताछ से पाया गया कि असलहा तस्करी में काफी पैसा है। मुस्कान तिवारी शुभम सिंह के प्रभाव में आ गयी थी। सरगना शुभम सिंह द्वारा योजना बनायी गयी कि दो लोगों के एक साथ असलहा लेने के जाने पर पकड़े जा रहे हैं। अब आगे से गैंग के सदस्य अकेले ही असलहा लेने-देने के लिये जायेगें। इसी क्रम में मुस्कान तिवारी अकेले ही मेरठ असलहा लेने गयी थी।
    शुभम सिंह ने उसे बताया था कि मेरठ में शोहराबगेट बस स्टेशन के पास एक लड़का 04 पिस्टल लाकर देगा। इसके लिये उसे 50 हजार रूपये मिला था। प्रत्येक पिस्टल की कीमत लगभग डेढ लाख रूपये है। उसे शाहगंज जनपद जौनपुर में लाकर देना है। इसी योजना के तहत मुस्कान तिवारी मेरठ से पिस्टल लेकर बस द्वारा कैसरबाग बस स्टेशन पर आयी थी, जहाॅं से शाहगंज के लिये बस पकड़ना थी।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular