Manoj Kumar Yadav
लखनऊ-रायबरेली टोलवे लिमिटेड, निगोहां टोल प्लाजा ने ने कराया
लखनऊ। बुधवार को मोहनलाल गंज स्थित नवजीवन इण्टर कॉलेज में बालिका प्रसाधन का निर्माण तथा शुद्ध पेयजल का क्यूब रूट्स लखनऊ-रायबरेली टोलवे लिमिटेड, निगोहां टोल प्लाजा के द्वारा प्रबंध कराकर एसडीएम, मोहनलालगंज डॉ शुभी सिंह के कर कमलों के द्वारा स्कूल व्यवस्थापक को सौंपा गया। कंपनी के द्वारा बालिकाओं के लिए बालिका प्रसाधन में वाशबेसिन, फ्लश वाटर, यूरिन पॉट्स टाइल्स, वाटर टैंक आदि की ब्यवस्था कर निर्माण कराया गया। इसके साथ ही स्कूल में शुद्ध पेयजल के लिए 50 लीटर प्रति घंटा की आरओ मशीन लगाकर वाटर टैंक से शुद्ध पेयजल का प्रबन्ध किया गया।
कंपनी के द्वारा किये जा रहे इन सामाजिक कार्यों के प्रयासों की एसडीएम व तहसीलदार ने सराहना की। कार्यक्रम में कंपनी के कर्मचारी के साथ-साथ शिवाशीष साहू, हेड क्यूब हाइवेज -सोशल इनिशिएटिव्स एंड कम्युनिटी डेवलपमेंट, अनिरुद्ध सिंह, प्रोजेट हेड-लखनऊ रायबरेली टोलवे लिमिटेड, अनिल दीक्षित प्रबंधक नवजीवन इण्टर कॉलेज, रमेश चंद्र त्रिपाठी प्रधानाध्यापक, अध्यापक हरिगोविंद मिश्रा सहित कंपनी के कर्मचारी मौजूद रहे।