सौरभ सिंह
निगोहां।मोहनलालगंज बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वरिष्ठ अधिवक्ता शलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री पद के लिए रामलखन यादव ने बुद्ववार को अपने दर्जनो समर्थको संग लखनऊ में कलेक्ट्रट व सिविल कोर्ट में वरिष्ठ व जूनियर अधिवक्ताओ के चेम्बरो व बेंचो पर पहुंचकर अपने लिये वोट मांगे।अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री पद के लिए रामलखन यादव ने अधिवक्ताओ से वोट देने की अपील करते हुये कहा कि वह बार की गरिमा व वकीलों के हित में ईमानदारी से काम करेंगे, वकीलों का सम्मान बनाए रखने के साथ स्वास्थ्य व बैठने की सुमुचित व्यवस्था कराने के साथ सीनियर व जूनियर वकीलों का सम्मान करेंगे।मोहनलालगंज बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये कौशलेन्द्र शुक्ला,व महामंत्री पद के लिए रामलखन यादव प्रत्याशी है।
ज्ञात हो 18दिसम्बर को मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महांमत्री सहित अन्य पदो के लिये वोटिगं होगी। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णपाल सिंह, अमरपाल सिंह,अमरेंद्र सिंह,शिव अटल सिंह, यशवीर सिंह, अम्बरीष पुष्कर विधायक मोहनलालगंज, आरके चौधरी पूर्व मंत्री, सहित दर्जनो अधिवक्ता मौजूद रहे।
समय के साथ काफी हाइटेक हुआ चुनाव…..
समय के साथ मोहनलालगंज बार एसोसिएशन का चुनाव काफी हाइटेक नजर आ रहा है। प्रत्याशी न सिर्फ होर्डिंग बैनर, बल्कि अन्य माध्यमों से भी जमकर प्रचार कर रहे हैं। हर अधिवक्ता के पास फोन करके वोट मांगी जा रही है। इतना ही नहीं मैसेज भी खूब भेजे जा रहे हैं। सिर्फ उम्मीदवार ही नहीं उनके समर्थक अधिवक्ता भी दिन में कई-कई बार फोन करके वोट की अपील कर रहे हैं।