Sunday, February 16, 2025
More

    आज के समय में सोशल मीडिया सबसे ज्यादा प्रभावशाली है

     कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में ‘यूट्यूब जर्नलिज़्म’ विषय पर चल रहे दस दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स में 9वें दिन गुरुवार को इंजीनियर्स रिवील्स से गौरव कुमार ने प्रतिभागियों को बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिये कंटेंट बनाते समय फालोवर्स की देखने की प्रवृत्ति पर फोकस करना चाहिये। साथ ही उन्होंने बताया कि आज के समय में सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है।

    प्रतिभागियों से जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का प्रमुख उद्देश्य लोगों को आपस में जोड़ना और संवाद स्थापित करना है। लोग मित्रों, परिवार, और अन्य समुदायों से जुड़ सकते हैं।

    इसके जरिए कंटेंट निर्माता अपने विचार, फोटो, वीडियो, लेख, और अन्य सामग्री को अपने दर्शकों और पाठकों के साथ साझा कर सकते हैं। सोशल मीडिया आज के समय में बहुत ही सशक्त माध्यम बनता जा रहा है। क्योंकि इसमें सामग्री बड़ी तेजी से और व्यापक स्तर पर फैल सकती है, जिससे किसी भी जानकारी या विचार को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया जा सकता है। इसके अलावा उपयोगकर्ता पोस्ट, पर कमेंट, लाइक, और शेयर के माध्यम से तुरंत प्रतिक्रिया दे सकते हैं, जिससे इंटरैक्टिव अनुभव बनता है।

    सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग व्यवसायों द्वारा ब्रांड प्रचार, उत्पाद विपणन, और ग्राहक सेवा के लिए किया जाता है, ताजा समाचार, घटनाएं, और जानकारी जल्दी से उपलब्ध होती है, जिससे लोग अपडेटेड रह सकते हैं।

    कार्यशाला में आगे बढ़ते हुए उन्होंने बताया की कैसे आज के समय में फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प पर भी हम सब अपना चैनल बनाकर लोगो तक अपनी बात पहुंचा सकते है और अपना एक समुदाय बना सकते हैं। लेकिन यदि आपको लंबे समय तक सोशल मीडिया में अपना कैरियर बनाना है तो उसके लिए यूट्यूब एक सशक्त और सफल माध्यम है,फेसबुक में ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादा उपयोगकर्ता होते हैं और वहीं इंस्टाग्राम के ज्यादातर उपयोगकर्ता किशोर और युवक है।

    और इसी तरह से अलग अलग प्लेटफार्म के लिए अलग तरह के यूजर्स हैं,और कंटेंट को हमेशा यूजर्स के अनुसार ही बनाना चाहिए।

    इसके इसके अलावा उन्होंने ने विभिन्न विषयों की जानकारी साझा करते हुए प्रतिभागियों के साथ संवाद किया और सत्र के अंत में छात्रों ने सोशल मीडिया के आधारभूत एवं यूट्यूब से जुड़े अपने सभी सवालों को पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया और अपना आभार व्यक्त किया।

    कार्यशाला का धन्यवाद ज्ञापन डॉ दिवाकर अवस्थी ने किया, इसमें विभागाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र कुमार पांडेय, डॉ. जितेंद्र डबराल, प्रेमकिशोर शुक्ला, सागर कनौजिया व ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से प्रतिभागी उपस्थित रहे।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular