Tuesday, December 10, 2024
More

    अन्नपूर्ति एटीएम मल्टीग्रेन मशीन का शुभारम्भ

    संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (डब्लूएफपी) के सहयोग से क्रियाशील की गयी मशीन

    लखनऊ। प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने आज जानकीपुरम स्थित पंकज गिरी द्वारा संचालित उचित दर दुकान में संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (डब्लूएफपी) के सहयोग से क्रियाशील की गयी अन्नपूर्ति एटीएम मल्टीग्रेन मशीन का शुभारम्भ किया।

    इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राशनकार्ड लाभार्थियों को उसके राशनकार्ड पर अनुमन्य खाद्यान्न, आधार आधारित व्यवस्था के माध्यम से ऑटोमैटिक व्यवस्था द्वारा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। इससे लाभार्थियों को ऑटामैटिक व्यवस्था के अन्तर्गत मशीन द्वारा आसानी से उन्हें अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त हो सकेगा।

    शत-प्रतिशत पारदर्शी वितरण होगा

    श्री शर्मा ने कहा कि यह प्रदेश सरकार की अनूठी पहल है, जिससे शत-प्रतिशत पारदर्शी वितरण हो सकेगा। इस मशीन से अंगूठा लगा कर तौल हो सकेगी और घटतौली की सम्भावना बिल्कुल नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि इस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण प्रदेश में किए जा रहे विभागीय तकनीकी अनुप्रयोगों में से एक सराहनीय कदम है, जिसे आम लोगों को बहुत ही लाभ होगा।निःशुल्क राशन के अलावा विभिन्न योजनाओं से गरीबों और जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है।

    अपात्र लोग स्वेच्छा से अपना कार्ड सरेण्डर करे

    राज्यमंत्री जनता से अपील भी की है, जो राशनकार्ड धारक पात्र नहीं हैं, वह अपनी स्वेच्छा से अपना कार्ड सरेण्डर कर सकते हैं, ताकि इसका लाभ जरूरतमंदों को मिल सके। उन्होंने सराहना करते हुए कि अब तक 08 लाख से अधिक अपात्र लोगों ने स्वेच्छा से आगे बढ़कर अपना राशन कार्ड सरेण्डर किया है, जिसका लाभ अन्य गरीबों और असहाय लोगों को मिल रहा है। इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री 20 नए कार्डधारकों को राशनकार्ड भी प्रदान किया, जिसमें से 03 अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को अन्नपूर्ति एटीएम मशीन के माध्यम निःशुल्क खाद्यान्न भी वितरित किया।

    इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 20 पात्र लाभार्थियों को नवीन कनेक्शन भी प्रदान किये गये।
    इस अवसर पर अपर खाद्य आयुक्त, अखिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति, साहब लाल, जिला पूर्ति अधिकारी, सुनील सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संतोष कुमार सिंह और खाद्य एवं रसद विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular