ramkishor
लखनऊ। माल जिला पंचायत सदस्य रेनू भारती ने भूमिपूजन कर नाली निर्माण कार्य का शुभारम्भ कराया।
बुधवार को प्रदेश की राजधानी के विकास खंड माल के वार्ड संख्या6से जिला पंचायत सदस्य रेनू भारती पत्नी रामचरन भास्कर के द्वारा ग्राम पंचायत सालेह नगर के मजरा नौबस्ता मे माल भरावन रोड से तालाब तक नाली निर्माण के लिये भूमिपूजन व नारियल तोड़कर कार्य का सुभारंभ किया गया।
जिला पंचायत सदस्य रेनू भारती ने कहा कि मेरा उद्देश्य है कि “हर गांव तक रोड हो और हर हाथ को काम मिले” को पूरा करना है। इस मौके पर क्षेत्र की जनता ने जिला पंचायत सदस्य रेनू भारती व रामचरन भास्कर का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर, क्रांति रावत,रानीदेवी गौतम, रामकिशोर , शिवपाल , गंगाराम , भैयालाल , चंद्रशेखर , भगवती, जमुना प्रसाद यादव, सरोज, अनिल , मनोज सिंह जिंदाना सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।