जयपुर। एनडीए के साथ मुकाबला करने के लिए इंडिया गठबंधन पहले भी मजबूत था और आज भी मजबूत है। इसमें कोई टूट नहीं है। आज उदयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि दिल्ली में चुनाव है।
दिल्ली की जनता ने केजरीवाल सरकार को बहुत बार मौके दिए, जनता ने केंद्र सरकार को भी कई मौके दिए, पर पिछले 12 साल में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की वर्चस्व की लड़ाई में दिल्ली की जनता पिस रही है। पायलट ने कहा की कांग्रेस पार्टी एक बेहतर विकल्प बनकर सामने आई है। हम लोगों ने जनता को कुछ गारंटी दी है। जब दिल्ली में शीला दीक्षित की कांग्रेस सरकार थी तब वहां जो विकास हुआ था जनता आज उसको याद कर रही है।
उन्होंने कहा कि हम मजबूती से लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी का दिल्ली में अच्छा परफॉर्मेंस रहेगा। जब हमने इंडिया गठबंधन की शुरुआत की थी तब राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सब दलों को लोकसभा चुनाव में साथ लेकर आए थे और लोकसभा चुनाव के बहुत बेहतर परिणाम सामने आए थे। पायलट ने आगे कहा की इंडिया गठबंधन एनडीए के साथ मुकाबला करने के लिए पहले भी मजबूत था और आज भी मजबूत है।