Wednesday, August 13, 2025
More

    पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कसा शिकंजा

    पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में चल रहा है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 534 रन का विशाल लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 4.2 ओवर में 12 रन पर 3 विकेट गंवाकर संकट में है। उस्मान ख्वाजा 3 रन पर नाबाद हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया है।

    इससे पहले, भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 पर घोषित की, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने शानदार 161 रन और विराट कोहली ने 100 रन की पारी खेली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले दो दौरों (2018-19 और 2020-21) में सीरीज़ जीतकर इतिहास रचा था। अब, भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए यह सीरीज़ 4-0 से जीतनी होगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular