नई दिल्ली : भारत की जूनियर पुरुष हैंडबॉल टीम ने बुल्गारिया में 25 से 30 अप्रैल 2023 तक आयोजित चौथी आईएचएफ इमर्जिंग नेशन्स हैंडबॉल चैंपियनशिप में अपने पहले लीग मैच में अंडोरा को 26-23 गोल से हराकर जीत से अपना अभियान शुरू किया। ये मैच काफी रोमांचक रहा जिसमे भारत ने मध्यांतर तक 14-10 की मामूली बढ़त बना ली थी। भारतीय टीम की ओर से अंकित सबसे ज्यादा आक्रामक रहे जिन्होंने विरोधी टीम के डिफेंस को भेदते हुए अकेले 10 गोल दागे। उनका साथ देते सुमित ने 6 गोल किये। साहिल, मोहित प्रथम व मोहित द्वितीय ने तीन-तीन गोल किये।
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने ये जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खिलाड़ियों ने आज के मुकाबले में अंडोरा की टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम चैंपियनशिप में कल यानि 27 अप्रैल 2023 को माल्टा के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी।