Friday, January 16, 2026
More

    भारतीय दृश्टिबाधित जूडो टीम हीडलबर्ग पहुंची

     

    लखनऊ । 05 सदस्यीय भारतीय दृश्टिबाधित जूडो टीम लखनऊ के चैधरी चरण सिंह अन्तर्राश्ट्रीय हवाई अड्डे से हीडलबर्ग पहुँची। जहाँ आई.बी.एस.ए. जूडो ग्राण्ड प्री का आयोजन जर्मन डिसेबल्ड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।

    दृश्टिबाधित जूडो खिलाड़ियों हेतु इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएषन द्वारा इण्डियन पैरा जूडो एकेडमी, हलवासिया कोर्ट, हज़रतगंज, में प्रषिक्षण षिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें सोमा नगाऊ, जापानी कोच द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण  दिया गया।उपरोक्त प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेष से 02 खिलाड़ी एवं 03 आॅफीषियल्स भाग ले रहे हैं। जिसमें 01 पुरूश एवं 01 महिला खिलाड़ियों के अतिरिक्त 02 कोच एवं 01 स्कार्ट हैं।

    इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दृश्टिबाधित जूडोकाओं से आषा है कि वो प्रतियोगिता में अच्छा प्रदशन कर पदक हासिल कर प्रदेश तथा देश  को गौरवान्वित करेगें।इससे पूर्व भी कई बार ये दृश्टिबाधित खिलाड़ी राश्ट्रीय तथा अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर प्रदेश तथा देश को गौरवान्वित कर चुके हैं।

    यह जानकारी इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया जी ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में दीं। उन्होने यह भी बताया कि यह प्रतियोगिता 2024 फ्रांस पैरालम्पिक की क्वालीफिकेशन टुर्नामेन्ट भी है, जो भी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उनके अच्छे प्रदर्षन व पदक प्राप्त करने पर उन्हें आगामी पैरालम्पिक हेतु प्वाइंट भी मिलेगें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular