Manoj Kumar Yadav
लखनऊ । इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक मोहनलालगंज कस्बे के डायमंड रिसार्ट के पास हाइवे किनारे बने मकान में डा०अमित वर्मा अपनी पत्नी संगीता वर्मा व दो बेटों अयांश(14माह) व शिवांश(5वर्ष) व सगे छोटे भाई मोहित के साथ दूसरी मंजिल में रहते थे, जब कि प्रथम तल पर उनकी सौतेली मां सम्पति देवी, भाई मनीष वर्मा व बहन पूजा वर्मा रहती थी, डा०अमित ने बताया मंगलवार की सुबह वह नौ बजे के करीब घर के प्रथम तल में बने कमरे में मरीज देख रहे थे,तभी बाहर से अचानक घर आया सौतेला भाई मनीष दूसरी मंजिल में बने कमरे में सो रहे मासूम बेटे अयांश को चुपचाप गोद में उठाकर नीचे ले आया और घर के बाहर बने नाले पर लगे क्रंकीट के पत्थर पर मासूम बेटे अयांश को पटक-पटक कर मौत के घाट उतारने के बाद शव को खून से लतपथ हालत में मौके पर छोड़कर चुपचाप घर के अंदर कमरे में जाकर छिप गया।
सौतेले चाचा की हैवानियत देख पड़ोसियों के दिल दहल गये,उनकी चीख-पुकार सुनकर घर के अंदर से बाहर निकलकर परिजनों ने मासूम को खून से लतपथ पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गये,आनन फानन परिजन कार से मासूम को इलाज के लिये लखनऊ के निजी अस्पताल लेकर गये, जहां मौजूद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पड़ोसियों ने मासूम की हत्या किये जाने की सूचना पुलिस कन्ट्रोल रुम को दी,जिसके बाद इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घर के अंदर छुपे हत्यारोपी मनीष को गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर गये।वही पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।